Shreyas Iyer Century: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर वनडे में श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक जड़ा. इस खिलाड़ी ने 86 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. यह श्रेयस अय्यर के वनडे करियर का तीसरा शतक है. इस शतक के साथ ही श्रेयस अय्यर ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए अपनी हुंकार भरी है. हालांकि, शतक बनाने के तुरंत बाद श्रेयस अय्यर पवैलियन लौट गए. श्रेयस अय्यर ने 90 गेंदों पर 105 रन बनााए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के जड़े. इससे पहले मोहाली वनडे में श्रेयस अय्यर जल्दी आउट हो गए थे. लेकिन इस मैच में शानदार वापसी की.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका 16 रनों के स्कोर पर लगा. ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ 12 गेंदों पर 8 रन बनाकर चलते बने. लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के बीच शानदार साझेदारी हुई. दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बनाए. श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की पार्टनरशिप हुई.
अपडेट जारी है…