Sanju Samson May Get Chance After KL Rahul Injury Asia Cup 2023 Latest Sports News


KL Rahul: एशिया कप के पहले 2 मुकाबले केएल राहुल नहीं खेल पाएंगे. केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलेंगे, लेकिन अगर उसके बाद केएल राहुल की वापसी नहीं हुई तो क्या संजू सैमसन को मौका मिलेगा? दरअसल, अगर केएल राहुल पूरे टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो संजू सैमसन को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया जा सकता है. लेकिन अगर केएल राहुल तीसरे मुकाबले के लिए फिट हो जाएंगे, तो फिर संजू सैमसन के लिए रास्ते बंद हो जाएंगे.

तो क्या संजू सैमसन को मिल सकता है मौका…

वेस्टइंडीज दौरे पर संजू सैमसन टीम इंडिया का हिस्सा थे. हालांकि, इस बल्लेबाज ने कुछ खास नहीं किया. वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिडेट ओवर सीरीज में संजू सैमसन लगातार सस्ते में आउट होते रहे. हालांकि, इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली भारतीय टीम में भी संजू सैमसन को शामिल किया गया. बहरहाल, एशिया कप टीम में संजू सैमसन जगह बनाने में नाकाम रहे. इस टीम में बतौर विकेटकीपर केएल राहुल और ईशान किशन को जगह मिली.

एशिया कप के लिए हुई थी केएल राहुल की वापसी…

पिछले लंबे वक्त से केएल राहुल चोट के कारण मैदान से दूर थे. लेकिन एशिया कप टीम के लिए केएल राहुल को चुना गया. लेकिन अब केएल राहुल के पहले 2 मैचों में नहीं खेलने की खबर आ रही है. केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन पहले दोनों मैचों में विकेटकीपर की भूमिका में होंगे, लेकिन अगर केएल राहुल पूरे टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो संजू सैमसन के लिए दरवाजे खुल सकते हैं. एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है. हालांकि, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से 2 सितंबर को करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कैंडी में खेला जाना है.

ये भी पढ़ें-

Major Dhyan Chand Birth Anniversary: भारत को ओलंपिक में गोल्ड जिताने वाले मेजर ध्यानचंद की कहानी, पढ़ें कैसे शुरू हुआ था सफर

Asia Cup 2023 Opening Ceremony: एआर रहमान और आतिफ असलम का दिख सकता जादू, जानिए कब और कहां देख सकेंगे एशिया कप ओपनिंग सेरेमनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *