Rohit Sharma Said Shikhar Dhawan His Favorite Batting Partner Not Virat Kohli And Shubman Gill


Indian Captain Rohit Sharma’s Favorite Batting Partner: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने पसंदीदा बैटिंग पार्टनर को लेकर बात की. रोहित शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि उनका फेवरेट बैटिंग पार्टनर कौन है. भारतीय कप्तान ने विराट कोहली या शुभमन गिल नहीं, बल्कि बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन का नाम लिया. उन्होंने धवन को पसंदीदा बैटिंग पार्टनर बताया. मेन इन ब्लू के कैप्टन ने बताया कि धवन के साथ उनका मैदान के अंदर और बाहर काफी अच्छा रिश्ता है. 

रोहित शर्मा ने न्यूज़ एजेंसी ‘IANS’ से बात करते हुए कहा, “फील्ड के अंदर एवं बाहर मेरी और शिखर की बहुत मज़बूत दोस्ती है. हमने कई साल एक साथ खेला है, और ये पार्टनरशिप जिसका हिस्सा होना मैंने एंजॉय किया है. उसके पास संक्रामक एनर्जी है और उसके आसपास रहना बहुत मज़ेदार है, और जो रिकॉर्ड हमने भारत के लिए बतौर ओपनिंग जोड़ी सेट किया है.”

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने वनडे मे 117 बार एक साथ खेला है, जिसमें उन्होंने 5193 रन बनाए हैं. वहीं कोहली और रोहित शर्मा ने वनडे में 86 बार एक साथ बैटिंग की है, जिस दौरान दोनों ने 5008 रन बनाए हैं. वहीं बीते कुछ वक़्त से रोहित शर्मा टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल के साथ सलामी बल्लेबाज़ की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं. 

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के ज़रिए पहली बार जोड़ी के रूप में जगह बनाई थी. इसके बाद से दोनों ने लंबे वक़्त तक एक साथ खेला. दोनों ने बतौर ओपनिंग जोड़ी भारत के लिए वनडे में कई कारनामे किए. हालांकि मौजूदा वक़्त में धवन भारतीय टीम के प्लान से बाहर चल रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा टीम की कमान संभाल रहे हैं. धवन ने भारत के लिए आखिरी वनडे दिसंबर, 2022 में खेला था, तभी रोहित शर्मा और शिखर धवन आखिरी बार जोड़ी के रूप में खेलते हुए दिखे थे. 

इस साल घरेलू सरज़मीं पर खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भी धवन भारतीय टीम की हिस्सा नहीं हैं. वहीं इससे पिछले 2019 के एडीशन में धवन विश्व कप में टीम इंडिया में शामिल थे. इस बार शुभमन गिल को बतौर ओपनर चुना गया है. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका, दोनों टीमों में हुए बड़े बदलाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *