Jasprit Bumrah, IND vs AUS Indore ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला रविवार (24 सितंबर) को इंदौर में खेला जाना है. दूसरे वनडे में तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. बुमराह दरअसल अपने परिवार से मिलने के लिए गए हैं, जिसके चलते वो भारतीय टीम के साथ इंदौर नहीं आए. टीम मैनेजमेंट की ओर से उन्हें एक शॉर्ट ब्रेक दिया गया. पेसर मुकेश कुमार ने उन्हें इंदौर वनडे के लिए रिप्लेस किया है.
बीसीसीआई की ओर आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए एक अपडेट जारी करते हुए लिखा गया, “जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम के साथ इंदौर नहीं गए. वो अपने परिवार से मिलने गए और उन्हें टीम मैनेजमेंट की ओर से एक शॉर्ट ब्रेक दिया गया. तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार ने दूसरे वनडे के लिए बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय टीम को ज्वाइन किया है.” अपडेट में आगे बताया गया कि राजकोट में होने वाले तीसरे और फाइनल वनडे के लिए टीम से जुड़ जाएंगे. तीसरा वनडे 27 सितंबर को खेला जाएगा.
🚨 UPDATE 🚨: Mr Jasprit Bumrah did not travel with the team to Indore for the 2nd ODI against Australia.
He has gone to visit his family and given a short break by the team management. Fast bowler Mukesh Kumar has joined the team as Bumrah’s replacement for the 2nd ODI.
Bumrah… pic.twitter.com/4shp3AlXZV
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
पहले मैच में ऐसा रहा था प्रदर्शन
इंजरी से वापसी करने के बाद से ही बुमराह अब तक काफी अच्छी लय में दिखाई दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में बुमराह ने पूरे 10 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 4.30 की इकॉनमी से 43 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया. इस दौरान बुमराह के दो ओवर मेडन रहे.
आयरलैंड सीरीज़ के ज़रिए की थी वापसी
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने इंजरी से वापस आने के बाद आयरलैंड के खिलाफ अगस्त में खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के ज़रिए वापसी की थी. बुमराह को आयरलैंड दौरे के लिए कप्तान बनाया गया था. सीरीज़ के तीनों ही मैचों में कप्तान बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया था. इसके बाद वे एशिया कप 2023 में खेलते हुए दिखाई दिए थे. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के ज़रिए वे घरेलू सरज़मीं पर होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी को आखिरी रूप दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें…
Rahul Dravid Son: पिता की राह पर चले राहुल द्रविड़ के बेटे समित, अब अंडर-19 टीम में हुआ चयन