Why Wild Boar Teeth Is So Expensive And Price Of This Read Here All Details


अक्सर हाथी के दांतों की तस्करी के बारे में सुनने को मिलता है. कहा जाता है कि हाथी के दांत काफी महंगे मिलते हैं और हाथी के दांतों को महंगे दाम में खरीदा जाता है. इसी वजह से हाथियों की हत्या होने की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं हाथियों के अलावा सूअर भी एक ऐसा जानवर है, जिसके दांत काफी ज्यादा कीमत में बेचे जाते हैं. सूअर के दांतों की भी तस्करी की जाती है. ऐसे में आपके में भी सवाल आ रहे होंगे कि आखिर सूअर के दांत कितने महंगे होते हैं और इन्हें किन कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

तो जानते हैं कि किस तरह से तस्करी की जाती है और तस्करी में गैर कानूनी तरीके से सूअर के दांत कितने रुपये में बेचे जाते हैं. तो जानते हैं सूअर के दांतों से जुड़ी ये खास बातें… 

कितने में बिकते हैं सूअर के दांत?

वैसे तो सूअर के दांत बेचना गैरकानूनी है, लेकिन कई बार तस्करी में पकड़े गए सूअर के दांत के जरिए पता लगता है कि उन्हें गैर कानूनी तरीके से कितने रुपये में बेचा जाता है. दरअसल, इसी साल झारखंड के धनबाद में वन विभाग ने 30 सूअर के दांत पकड़े गए थे और उनकी कीमत 6 करोड़ रुपये बताई जा रही थी. इसका मतलब है कि एक दांत की कीमत करीब 20 लाख रुपये है. इन्हें विदेश में काफी ज्यादा रेट में बेचा जाता है. 

किन सूअरों के दांत बेचे जाते हैं?

बता दें कि ये दांत जंगली सूअरों के होते हैं. जंगली सूअरों के बाहर निकले दांतों की वैल्यू ज्यादा होती है और उन्हें ही तस्करी के जरिए भारत से बाहर बेचा जाता है. 

क्यों होते हैं इतने महंगे?

आप सूअरों की दांत की कीमत तो जान गए हैं, लेकिन अब आपके मन में सवाल होगा कि आखिर ये इतने महंगे क्यों होते हैं और इनका क्या किया जाता है, जिस वजह से ये महंगे होते हैं. तो जानते हैं कि इनके महंगे होने की वजह क्या है? कहा जाता है कि सूअर के दांत तंत्र-मंत्र के लिए इस्तेमाल किया जाता है और कई लोग लग्जरी के तौर पर भी इसे महंगे रेट में खरीदते हैं. 

ये भी पढ़ें- भारत से कितनी ट्रेन जाती हैं विदेश? इनमें कैसे बुक होती है टिकट और क्या हैं नियम?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *