Most Expensive Tickets In Sports Ever Sold Worth Over Nine Crore India Pakistan Match Ticket


Most Expensive Tickets: वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने जा रहा है. जिसमें दुनियाभर की तमाम दिग्गज टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगीं. इसमें भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए काफी ज्यादा क्रेज है. जिसकी टिकटें 50 लाख तक बिकी हैं. अब अगर आपको ये टिकट महंगी लग रही है तो पहले दुनिया के उन खेलों के बारे में जान लीजिए, जिनकी एक टिकट की कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में बिकी. आज हम आपको कुछ ऐसे ही खेलों और उनके मैचों के बारे में बता रहे हैं, जिनके टिकट प्राइस ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए. 

9 करोड़ का एक टिकट
सोशल मीडिया पर तमाम वेबसाइट्स खंगालने के बाद हमें एक स्पोर्ट्स वेबसाइट पर पता चला कि मेजर लीग बेसबॉल (MLB) का टिकट सबसे महंगा बिका था. साल 2016 में जब शिकागो क्लब और क्लीवलैंड इंडियंस के बीच इसका फाइनल खेला गया तो कुछ वीवीआईपी टिकटों की कीमत 1.17 मिलियन तक पहुंच गई थी. भारतीय रुपये में देखें तो ये 9 करोड़ से ज्यादा की कीमत है. 

टिकट का प्राइस एक करोड़ पार
बास्केटबॉल भी दुनिया के उन स्पोर्ट्स में शामिल है, जिन्हें देखने के लिए लोग कितनी भी कीमत चुका लेते हैं. साल 2017 में क्लीवलैंड कैवेलियर्स का फाइनल में गोल्डन स्टेट वॉरियर्स से मुकाबला हुआ, दोनों ही टीमें काफी मशहूर थीं और एक दूसरे की बड़ी प्रतिद्वंदी मानी जाती थीं. इसीलिए इस मैच की एक टिकट को लोगों ने $194,232 तक का भुगतान किया. यानी एक करोड़ 60 लाख तक की टिकट बेची गई. 

साल 2013 में NFL चैंपियनशिप में बाल्टीमोर रेवेन्स का फाइनल में फ्रांसिस्को 49ers के साथ मैच हुआ था. इस हाईवोल्टेज मैच में टिकट 175,560 डॉलर तक बिके थे. यानी एक करोड़ 40 लाख रुपये तक की एक टिकट बेची गई. 

इसी तरह फुटबॉल, बेसबॉल, बास्केटबॉल, WWE, बॉक्सिंग, फॉर्मूला वन और आइस हॉकी जैसे खेलों की टिकटों की कीमतें भी लाखों में होती हैं. जब बात दो सबसे बड़ी टीमों की भिड़ंत की हो तो कीमतें कई गुना बढ़ जाती हैं. 

ये भी पढ़ें – क्या पटरी पर रखे पत्थरों और सिक्कों से पलट सकती है ट्रेन? ये है पूरी साइंस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *