Horse Business Very Profitable Crores Of Rupees Earned From Selling Horses Charge For Breeding


Horse Business: एक जमाने में घोड़ों का शौक राजा और महाराजा रखते थे, जिनके पास ऐसी नस्ल के घोड़े होते थे कि लोग देखते रह जाते थे. आज भी कई रईस लोग ऐसा शौक रखते हैं, जो अपनी पसंद के किसी भी घोड़े के लिए करोड़ों रुपये खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं. पुष्कर में लगने वाले मेले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है, यहां घोड़ों का बाजार सजा हुआ है और इनकी कीमत अगर आप सुन लेंगे तो आपको होश भी उड़ सकते हैं. 

पुष्कर मेले में करोड़ों के घोड़े
पुष्कर मेले में देश के तमाम इलाकों से घोड़ा व्यापारी पहुंचे हैं, यहां घोड़ों की मंडी सजी हुई और अमीरों का तांता लग रहा है. घोड़े रखने का शौक पालने वाले लोग अपनी पसंद के घोड़े खरीद रहे हैं. इसके लिए कीमत भी नहीं देखी जा रही है. यहां 5 लाख रुपये से लेकर 11 करोड़ तक के घोड़े हैं. जितनी अच्छी ब्रीड, उतना बड़ा दाम है. हर घोड़े की अपनी एक अलग खासियत है. 

कैसे होती ही करोड़ों की कमाई
अब बात करते हैं कि आखिर घोड़ों को पालने और इसका व्यापार करने वालों की कमाई कैसे करोड़ों रुपये तक पहुंच जाती है. दरअसल ये सब कुछ घोड़ों की नस्ल पर निर्भर करता है. इनमें सिंधी, मारवाड़ी, काठियावाड़ी, नुकरा और मलाणी जैसी नस्लें शामिल हैं. इनमें कई ऐसे घोड़े भी शामिल होते हैं, जो राजा महाराजाओं के दौर में पैदा होने वाली नस्लों के ही वंशज हैं. ऐसे घोड़ों की कीमत करोड़ों रुपये तक होती है.  
मालिक को घोड़ों को बेचने से तो करोड़ों मिलते ही हैं, लेकिन एक और तरीका है जिससे वो हर महीने लाखों कमाते हैं. 

ब्रीडिंग से भी लाखों की कमाई
अच्छी नस्ल के घोड़ों से ब्रीडिंग कराने के लिए भी लाखों रुपये चार्ज किए जाते हैं. एक मीटिंग का करीब दो से तीन लाख तक चार्ज किया जाता है. एक घोड़ा एक महीने में करीब 10 बार मीटिंग करता है, यानी एक महीने में एक घोड़े से 20-30 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. वहीं अगर घोड़ों को पालने में आने वाले खर्च की बात करें तो एक घोड़े के रखरखाव पर करीब 30 से 40 हजार रुपये तक खर्च होते हैं. 

घोड़ों का शौक रखने वाले लोग अपना अस्तबल बनाकर रखते हैं और हॉर्स रेसिंग से भी खूब कमाई करते हैं. अच्छी नस्ल के घोड़े रेस के लिए भी काफी पसंद किए जाते हैं. घोड़ों की रेस का बाजार भी करोड़ों रुपये का है, कई अमीर लोग इसमें अपना मोटा पैसा लगाते हैं. 

ये भी पढ़ें- Halal Certification: हलाल सर्टिफिकेट क्या है और इसे कौन जारी करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *