Bharat Mandapam Can Book For Corporate And Govt Events Where The G-20 Summit Was Held ITPO Pragati Maidan


Bharat Mandapam: राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसके लिए पूरी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया था. ये जी-20 समिट दिल्ली के प्रगति मैदान में बनाए गए कन्वेंशन सेंटर में हुआ, जिसे भारत मंडपम नाम दिया गया. यहां जी-20 के लिए काफी भव्य तैयारियां की गईं थीं और इसकी शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुईं, लेकिन अब इस भारत मंडपम का क्या होगा? आइए हम आपको बताते हैं…

कई एकड़ में बना है पूरा कन्वेंशन सेंटर
प्रगति मैदान में दुनियाभर के ट्रेड फेस्टिवल आयोजित होते हैं, पिछले करीब चार सालों से इसका पूरा रंग-रूप बदला जा रहा था, इसे जी-20 समिट के लिए ही तैयार किया गया. यहां के कन्वेंशन सेंटर को भव्य रूप दिया गया और कई एकड़ में अलग-अलग तरह की नई बिल्डिंग बनाई गईं. आज भारत मंडपम दुनिया के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर्स में से एक है. 

भारत मंडपम में होंगे कई तरह के इवेंट
अब उस सवाल पर आते हैं कि जी-20 के बाद आखिर भारत मंडपम का क्या होगा और ये किस काम आएगा. ये पहले इंटरनेशनल एग्जिबिशन कम कन्वेंशन सेंटर के नाम से जाना जाता था, जिसे बाद में भारत मंडपम का नाम दिया गया. यहां पर देश और दुनिया के कई बड़े इवेंट्स हो सकते हैं, बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियां हों या फिर कोई बुक फेयर… हर तरह के इवेंट इस कन्वेंशन सेंटर में होंगे. इसके अलावा सरकार के भी कई बड़े इवेंट्स यहां हो सकते हैं. प्राइवेट सेक्टर्स की तरह सरकार को भी उतनी ही फीस देकर इसे बुक कराना होगा. 

इंडियन ट्रे़ड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) के तहत ये भारत मंडपम आता है, इसी के जरिए इस कन्वेंशन सेंटर को बुक कराया जा सकता है. यहां कई तरह के हॉल बनाए गए हैं, जहां हजारों लोग एक साथ बैठ सकते हैं और 5 हजार से ज्यादा गाड़ियां पार्क हो सकती हैं. सभी को भव्य तरीके से तैयार किया गया है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक अगले तीन महीने तक सरकारी कार्यक्रमों के लिए भारत मंडपम को बुक किया गया है. 

ये भी पढ़ें – पतियों के भी पत्नी की तरह होते हैं कानूनी अधिकार, सताने पर कर सकते हैं इस्तेमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *