Delhi Home Guard Recruitment For 10285 Posts LG VK Saxena Gave Permission Know How To Get Job


Delhi Home Guard Bharti 2023: दिल्ली में जल्द ही दस हजार से ज्यादा होमगार्ड पदों पर भर्ती होगी. इस नियुक्ति को हरी झंडी मिल गई है. एलजी वीके सक्सेना ने 10,285 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी है. इस रिक्रूटमेंट को मार्च 2024 तक पूरा करने का आदेश दिया गया है. इस भर्ती में पूरी पारदर्शिता बरती जाए, इसका भी ध्यान रखा जाएगा. पूर्व सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स को 10 बोनस प्वॉइंट देने की बात भी कही गई है. उम्मीद है कि जल्द ही इस बाबत नोटिस जारी किया जाएगा. जानते हैं कैसे पाएं इन पदों पर नियुक्ति.

पहले जारी होगा नोटिस

दिल्ली पुलिस होमगार्ड भर्ती के लिए सबसे पहले नोटिस जारी किया जाएगा. इसके बारे में अपडेट पाने के लिए समय-समय पर डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ होम गार्ड्स की वेबसाइट चेक करते रहें. ऐसा करने के लिए डायरेक्ट्रेट ऑफ होमगार्ड्स, दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट ये है – homeguard.delhi.gov.in.

यहां से आपको पता चलेगा कि आवेदन कब से होंगे और कब तक साथ ही कौन से लिंक से किए जा सकते हैं. नोटिस में भर्ती संबंधी सारी जानकारी दी होगी.

आवेदन करें और परीक्षा दें

अगर आप योग्यता पूरी करते हैं तो आवेदन कर दें. जैसे इन भर्तियो के लिए बारहवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ होमगार्ड्स डिपार्टमेंट, दिल्ली इस बारे में सूचना जारी करेगा. आवेदनों के बाद परीक्षा का आयोजन होगा.

कैसे होगा सेलेक्शन

आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता के साथ ही कुछ फिजिकल स्टैंडर्ड भी होते हैं. दोनों को ही पूरा करने पर आवेदन कर सकते हैं. पहले फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा. इसके बाद लिखित परीक्षा आयोजित होगी. अंत में डीवी राउंड और मेडिकल एग्जामिनेशन जैसे बहुत से चरण होंगे. सभी को पास करने वाले कैंडिडेट्स का चयन ही अंतिम होगा. फरवरी 2024 में फिजिकल फिटनेस टेस्ट हो सकता है. इसके बाद लिखित परीक्षा और नतीजे आते-आते मार्च 2024 आ जाएगा.

क्या हुआ है बदलाव

पहले एज लिमिट 60 साल तक थी जिसे अब 45 साल कर दिया गया है. इसके साथ ही सेलेक्शन होने के बाद कैंडिडेट्स को महीने के 25 हजार रुपये सैलरी मिलेगी. इस भर्ती प्रक्रिया को तेजी से खत्म करने के लिए 15 टीमें नियुक्त की जाएंगी.

यह भी पढ़ें: SSC करेगा 75 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *