CUET UG 2024 Exam From May 15 PG Entrance Test From March 11 M Jagadesh Kumar


CUET UG 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा यूजी और पीजी के लिए तारीखों का एलान कर दिया गया है. सत्र 2024 में यूजी परीक्षा 15 मई व पीजी एग्जाम 11 मार्च से शुरू हो जाएंगे. इस  एग्जाम का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट सीबीटी मोड में किया जाएगा. शेड्यूल चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जा सकते है.  

नोटिस के अनुसार सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई 2024 से लेकर 31 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी. जबकि सीयूईटी पीजी परीक्षा 11 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च 2024 तक आयोजित होंगी. बता दें कि कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की तरफ से कराया जाता है. ये राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. इस एग्जाम के जरिए देश भर की विश्वविद्यालयों में यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन मिलता है. प्रत्येक वर्ष इन दोनों परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं पंजीकरण करते हैं.

2023 में कब हुई थी परीक्षा  

इस साल लगभग 14.90 लाख छात्र सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, जो 21 मई से 23 जून, 2023 तक नौ चरणों में आयोजित हुई थी. इस परीक्षा के लिए देश के 387 शहरों और देश के बाहर 24 शहरों में सेंटर बनाए गए थे. सीयूईटी पीजी प्रवेश परीक्षा 5 जून से 17 जून तक आयोजित की गई थी और 22 जून से 30 जून, 2023 तक देश भर के विभिन्न परीक्षण स्थानों पर पुन: परीक्षा हुई. सीयूईटी पीजी के परिणाम 20 जुलाई को घोषित किए गए थे.

यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन

यह भी पढ़ें- NTA Exam Calendar 2024: JEE मेन से लेकर, CUET और NEET तक, जानिए कब होंगी साल 2024 की बड़ी परीक्षाएं

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *